पैसे 🤑 नहीं दिए तो नहीं 👀 देख पाएंगे पसंदीदा 🎞️ वीडियो*
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh12UrcDpYHUHHDayCkSibPSxBePofBN0aug37Q2-OfQAhaz8mkEZ5tJz-6n8I2T3sfpBQpkO9DsZFE53Io7fP6opPnYxXQe6kW5yKF4cSjqXlfMgk_Jyy4C1xVTNoD1BBolNyQ5PTMfwM/s320/IMG-20180705-WA0001.jpg)
यूट्यूब💻 पर अपना चैनल चलाने वाले सब्सक्राइबर और दर्शकों से पैसे 💴भी ले सकेंगे। यह फीचर भारत में शुरू हो गया है। यूट्यूब के इस फीचर के लाइव होने के बाद चैनल चलाने वाला शख्स सब्सक्रिप्शन सर्विस शुरू कर सकता है और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए दर्शकों से पैसे मांग सकता है।
इस बारे में पता किया तो गैजेट्स टू यूज चैनल के 1 महीने के सब्सक्रिप्शन के लिए 159 रुपये का विकल्प मिला। इसके लिए वे ही चैनल काबिल हैं जिनके पास एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं। वे लोग पे सब्सक्रिप्शन भी शुरू कर सकते हैं और अपने सब्सक्राइबर से 4.99 डॉलर यानी लगभग 320 रुपये मासिक शुल्क ले सकते हैं।
गूगल ने यह भी कहा है कि वीडियो बनाने वाले शर्ट या फोन के कवर जैसी वस्तुएं भी अपने चैनल पर बेच सकेंगे। अगर आपको किसी यूट्यूबर के वीडियो पंसद आते हैं और आपने उसके चैनल को सब्सक्राइब किया है तो वह चैनल वाला आपसे पैसे मांग सकता है। ऐसे में आपको पैसे देने होंगे या फिर आप उसके वीडियो को नहीं देख पाएंगे।
Agar koi question ho to neeche comments jarur kare..
✍🏻
Ritik sharma
No comments:
Post a Comment